उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश के थाना इंदौरा के अन्तर्गत बस स्टैंड पर बीते वीरवार को आधी रात को हुए स्वर्णकार पर जानलेवा हमला करने वालों में से तीन को पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर लिया गया है गौरतलब है कि बीते वीरवार रात को जो राजेश वर्मा व उसकी पत्नी शैली वर्मा पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तेज हथियारों से हमला किया था जिसमें पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके चलते डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी व तथ्य जुटाए थे इस वारदात में हमलावरों द्वारा एक मारुति ऑल्टो कार जिसमें वह स्वार होकर आए थे और वारदात करने के बाद वह इसी कार में स्वार होकर भागने में सफल हो गए थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि इस जानलेवा हमले में तथ्य जुटाने की जिम्मेदारी ए एस आई पुष्पिंदर व आरक्षी विशाल की टीम को सौंपी गई थी जिसपर उन्होंने दिन रात कार्य करते इलाका के करीब 30 से 40 जगहों की सीसीटिवी को खंगाला व इस ब्लाइंड कातिलाना हमले को महज पांच दिनों मे ही सुलझा डाला।केवल पांच दिन में अभियुक्तों द्वारा प्रयोग की गई कार बरामद कर ली व चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की धर पकड़ के लिए पूलिस टीम छापेमारी कर रही है पकड़े गए आरोपीयों की पहचान अभिषेक उर्फ अब्बी पुत्र स्व मक्खन कुमार वासी इंदौरा राजा स्पूत्र जमाल वासी ढाकी पठानकोट, सौरव उर्फ मांगू पीर बाबा चौंक पठानकोट,विशाल उर्फ बब्बी वासी हलेड तह इंदौरा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि विशाल उर्फ बब्बी वारदात वाली रात को भागते समय छत से छलांग लगाने से उसकी टांग टूट गई थी वह पठानकोट के एक अस्पताल में उपचाराधीन है वह भी पूलिस की निगरानी में अस्पताल में उपचाराधीन है इन सभी आरोपियों पर आरंभिक जांच में आईपीसी की धारा 452,398,147,148,149,324 कई अन्य धाराओं के तहत थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया है।
शुरुआती जांच में आरोपियों ने बताया कि स्वर्णकार राजेश वर्मा के बेटे साहिल के आरोपी विशाल उर्फ बब्बी के साथ उसकी निजी दुश्मनी थी जिसके चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया व एक ऑल्टो कार जोकि किसी से खरीदी गई थी उसमें इस वारदात को अंजाम दिया तथा सबूत मिटाने के लिए सारी कार को रंग करवा दिया व टूटे हुए शीशे को भी बदलवा दिया।आज इन तीनों आरोपियों को माननीय अदालत इंदौरा में पेश किया गया अदालत से पूलिस रीमांड मिलने पर अगली कार्यवाही होगी।