- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

सड़क किनारे बेहोश पड़ा मिला व्यक्ति, अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Must read

उज्जवल हिमाचल। रक्कड़

पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस के अन्तर्गत गांव कसबा कोटला में आज सुबह तड़के अचानक सड़क किनारे 40 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही परिजनां ने उसे एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गणेश दत शर्मा निवासी कसबा कोटला के रुप में हुई है। गणेश दत शर्मा के सिर में गहरी चोट का निशान बताया जा रहा है। गणेश दत की अचानक हुई मौत से इलाके भर में सनसनी फैली है। उधर संसारपुर टेरेस पुलिस ने गणेश दत शर्मा की डैड बॉडी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु की दी है।

यह भी पढ़ेंः नाना-नानी द्वारा नई चप्पल खरीदने से मना करने पर मासूम ने की खुदकुशी

मृतक की पत्नी अनिता कुमारी ने बताया कि उनके पति पिछले कल सोमवार को हर रोज की तरह घर से काम पर निकले थे लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो मैंने उन्हें 9 बजे के करीब फोन किया तो उन्होंने कहा था जल्दी ही घर आऊंगा लेकिन बाद में उनके फोन का स्विच ऑफ हो गया। पीड़ित पत्नी ने बताया कि सुबह किसी ने फोन द्वारा सूचित किया कि आपके पति सड़क के किनारे पड़े हैं तो हम वहां पहुंचे। उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल डाडासीबा पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि मृतक गणेश दत्त शर्मा के सिर पर गहरी चोट के निशान थे और सिर से काफी खून बह गया था। गणेश दत शर्मा की मौत कैसे हुई यह तो पुलिस के लिए जांच का विषय है। गणेश दत्त शर्मा की अचानक मौत से परिवार सदमे में है। मृतक अपने पीछे पत्नी व एक लड़का, एक लड़की छोड़ गया है। मृतक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। उधर इस संबंध में संसारपुर टेरेस चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया पुलिस हर विषय पर जांच कर रही है। व्यक्ति की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर देहरा पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा गया है।

संवाददाताः शुभम शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: