जिला कांगडा के रविदास प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर निकाली शोभायात्रा

उज्ज्चल हिमाचल। नूरपुर

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला कांगडा के गुरु रविदास महासभा फतेहपुर के द्धारा गुरु रविदास प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा निकाली। महासभा ने श्रीश्री 108 गुरदीप गिरी महाराज पठानकोट वाले और श्रीश्री 108 वकशीश दियाल वाले की अगुवाई में शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

शोभायात्रा फतेहपुर मंदिर परिसर से शुरू की गई। शोभायात्रा फतेहपुर बाजार से होते हुए वाया कुटवासी वनाल वरोट रैहन से होते हुए वाया देहरी पहुंची। इस बीच कंदोर में लंगर लगाया गया। इसके बाद शोभायात्रा का समापन वापस फतेहपुर मंदिर परिसर में किया गया।

गुरु रविदास महासभा फतेहपुर के कानूनी सलाहकार शेर सिह ने बताया की हर बार की तरह इस बार भी रविदास प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें लोगों का भरपुर सहोयग मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। वही, गुरु रविदास महासभा फतेहपुर की प्रधान दर्शना देवी ने कहा कि लोगों के सहयोग से रविदास प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा निकाली गई।

इससे पूर्व श्रीश्री 108 गुरदीप गिरी महाराज पठानकोट वाले ने सत्संग में गुरु रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गुरु रविदास महासभा के चेयरमैन सुखविंद्र सिंह, प्रधान दर्शना देवी, उप-प्रधान प्रेम सिह, उप-प्रधान महिला वर्ग कमलजीत कौर, कोषाध्यक्ष रजनी और सलाहकार देसराज नरियाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

संवाददाता : विनय महाजन