स्टॉक होल्डिंग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित, उपायुक्त ने की अध्यक्षता

उज्जवल हिमाचल। शिमला

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां जिला में स्टॉक होल्डिंग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्टांप शुल्क, पंजीकरण शुल्क, ई-चालान, ई-रजिस्ट्रेशन, ई-स्टंपिंग, स्टांप वेंडर, एनजीडीआरएस आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिला में किसी भी संपत्ति पंजीकरण के समय सहायक पंजीयक पारदर्शिता के साथ कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंजीकरण के समय आयकर अधिनियम के प्रावधानों का भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि सरकार को आने वाले अंश एवं आयकर में किसी प्रकार की हेर फेर न हो। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य संपत्ति पंजीकरण को सुगम करना है ताकि जिला के नागरिकों को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने इस संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त ने ई-गवर्नेंस के तहत आने वाले पैसों का भी विस्तृत ब्यौरा लिया।

Please share your thoughts...