भारत जोड़ो यात्रा के प्रबंधों को लेकर कृषि मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

A review meeting was held under the chairmanship of the Agriculture Minister regarding the arrangements for the Bharat Jodo Yatra.

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम सांसद राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 18 जनवरी को कांगड़ा ज़िला के इंदौरा में प्रवेश करने एवम इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को नूरपुर विश्राम गृह में कृषि तथा पशु पालन मंत्री चन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल सहित नूरपुर, इंदौरा तथा ज्वाली के एसडीएम, एएसपी नूरपुर तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ेंः NPSEA ब्लॉक बैजनाथ की कार्यकारणी ने OPS मिलने पर सुक्खू सरकार का किया धन्यवाद

उन्होंने यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए समुचित प्रबन्ध करने को कहा। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी समीक्षा की।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के हों पुख्ता इंतजाम। उन्होंने पुलिस विभाग को यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने कहा कि यातायात की व्यवस्था इस तरह सुनिश्चित हो कि जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।