एंबुलेंस पर गिरी चट्टान, बीच सड़क में एंबुलेंस पलटी

A rock fell on the ambulance, the ambulance overturned in the middle of the road

उज्जवल हिमाचल। चंबा

तीसा सनवाल मार्ग पर झझाकोठी के पास आज सुबह अचानक एक बड़ी चट्टान एंबुलेंस पर जा गिरी। जिस कारण बीच सड़क में ही एंबुलेंस पलट गई। जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। परंतु एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि जिला चंबा में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जगह.जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। मौसम विभाग की ओर से चंबा जिला में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जिला चंबा के निचले क्षेत्रों में भारी मात्रा में बारिश बताई गई है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन होने की संभावना भी बताई गई है।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर से 12 साल का बच्चा तीन दिन से लापता, मामला दर्ज

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश होने से भूस्खलन हुआ है। जिस कारण एम्बुलेंस पर चट्टान गिरी है। हालांकि एंबुलेंस में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था ऐसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासी हाशू शेख ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है। कि सभी लोग इस मार्ग पर सावधानी से चलें ताकि लोगों के साथ किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो और कोई जान माल का नुकसान ना हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।