एक ऐसा मन्दिर जहां होती है हर मनोकामना पूरी

A temple where every wish is fulfilled
एक ऐसा मन्दिर जहां होती है हर मनोकामना पूरी

उज्जवल हिमाचल। चंबा
जिला चम्बा (Districts Chamba) में इन दिनों मौसम बिल्कुल साफ है और इस मौसम का आनंद उठाने बाहरी राज्यों से सैलानी रोजाना भारी संख्या मे डलहौजी, खज्जियार, चम्बा के साथ भरमौर का रूख कर रहे हैं। गौरतलब है कि अप्रैल माह से नवम्बर माह तक ही जिला में पर्यटन व्यवसाय चलता है।

इसके जहां पर्यटकों को चम्बा के मनमोहक नजारों के दीदार हो रहे है। तो वहीं स्थानीय लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिल रहे है। अगर हम धार्मिक पर्यटन की बात करें तो डलहौजी के डैणकुण्ड में स्थित महाकाली भगवती पोलहाणी माता (Mahakali Bhagwati Polhani Temple) के दर्शन करने के लिए भी हर रोज हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पंहुच रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः ज्योतिष में सराहनीय कार्य करने पर पंडित विपन शर्मा किया गया सम्मानित

जहां धौलाधार पर्वत श्रृंखला के शुरू में बने इस मंदिर से एक तरफ ब्यास और रावी घाटी के मनमोहक दृश्यों के दर्शन होते है। वहीं, धार्मिक आस्था से जुड़े इस मंदिर में विराजमान पोलहाणी माता साक्षात मंगलाकारी और मन्नतें पूरी करने वाली है।

उत्तर प्रदेश से आए पर्यटक भी माता पोलहाणी के दर्शन करके और मंदिर के चारों ओर फैली प्राकृतिक छटा को देखकर आत्मविभोर हो गए। यह बात गौर करने वाली है कि हर साल पोलहाणी मंदिर के दर्शन करने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं।

मंदिर के चारों ओर का दृश्य यहाँ आने वाले हर किसी को आकस्माक ही अपनी ओर खींच लेता है। साथ ही माता पोलहाणी के पावन दर्शन पाकर हर कोई संतुष्ट हो जाता है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।