उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा मुख्यालय के साथ लगते भट्ठी नाला के पास बनी एक टायर मेन की दुकान में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी भयानक हो गई कि आग बुझाना मुश्किल हो गया। इतने में किसी ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। विभाग के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने ने जुट गए। काफी देर के बाद अग्निशमन विभाग के लोगों ने आग पर काबू पाया। बताते चलें कि अग्निशमन विभाग के लोगों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू न किया होता तो साथ लगती एक अन्य दुकान के साथ शराब के ठेके में भी आग लग सकती थी और बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता था। बरहाल तेज भड़की आग के कारण टायरमैन की दुकान का काफी हिस्सा जलकर राख हो गया।
संवाददाताः शैलेश शर्मा