उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटने का फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिस पर अब राजनीति होना भी लाजमी है। इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ किराए में बढ़ोतरी की गई थी तो वहीं अब दूसरी तरफ मंडी से औट तक तीन लीटर का एक प्रेशर कुकर भेजा गया, जिसका एचआरटीसी की बस में 23 रुपये का टिकट काटा गया है।
प्रदेश सरकार के नेता कुकर का टिकट काटने से इनकार करते रहे, लेकिन एचआरटीसी की जिस बस में कुकर का टिकट काटा गया थाए उसका सबूत भी अब हमारे पास मौजूद हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह से प्रेशर कुकर का टिकट काटना और कोई शर्मनाकृत्य नहीं हो सकता।