एक अनोखा “आइडिया 10 लाख का” अभियान शुरू

A Unique
एक अनोखा "आइडिया 10 लाख का" अभियान शुरू

नूरपुर:- नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने शुक्रवार को एक अनूठे “आइडिया 10 लाख का” अभियान की शुरुआत की | इस अभियान के तहत युवाओं से यह अपील की गई है कि युवा अपनी सोच के तहत एक बेहतर आइडिया दे जिससे उनके साथ-साथ अन्य युवाओं को भी रोजगार मिल सके । अजय महाजन ने कहा कि कई बार युवाओं के पास बहुत ही बेहतरीन योजनाएं होती है लेकिन पैसे की वजह से वह इन योजनाओं को धरातल पर नही उतार सकते।

ऐसे में उन्होंने यह योजना आइडिया दस लाख का शुरू की है जिसके तहत जो व्यक्ति किसी भी उम्र का हो और नूरपुर विधानसभा से संबंधित हो, रोजगार की दिशा में अपना बेहतर आइडिया दे सकता है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाजन ने बताया कि अपने पिछले अभियान ‘बायोडाटा दो नौकरी लो’ के दौरान उन्हें बहुत सारे युवाओं ने बताया कि वे लोग नौकरी से ज़्यादा खुद का कारोबार करने के इच्छुक हैं जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि युवाओं को खुद का कारोबार खोलने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

पढ़ें यह खबरः- अनियंत्रित पिकअप ने राह चलती महिला को कुचला

इस कारण जो युवा अपना कारोबार खोलकर अधिकतम लोगों को रोजगार देंगे, ऐसी सर्वश्रेठ योजना वाले युवा को  महाजन पांच लाख रूपए, दूसरे नंबर पर रहने वाले को तीन लाख रूपए और तीसरे नंबर पर रहने वाले को दो लाख रूपए की मदद देंगे। इसके आलावा बीस अन्य युवाओं को दस-दस हज़ार रूपए की मदद भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि रोज़गार के अवसर पैदा करना और युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाना सरकार की जिम्मेदारी होती है लेकिन भाजपा सरकार ने ऐसे किसी भी निर्माणकारी काम की अपेक्षा करना ही बेमानी है। इसलिए नूरपुर की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेते हुए महाजन ने युवाओं से अनुरोध किया कि वह अधिकतम संख्या में “आइडिया 10 लाख का” अभियान में भाग लें।

उन्होंने कहा कि कोई भी युवा जो अपना कारोबार खोलना चाहता हो तो वह एक वीडियो बना कर अपनी योजना हमें बताए और उसे #IdeaDusLakhKa हैशटैग के साथ फेसबुक या किसी अन्य सोशल मिडिया वैबसाइट पर अपलोड करे।  अगर किसी को वीडियो बनाने में कोई दिक्कत है तो वह लिख कर भी हमें अपनी योजना बता सकता है। बस उसे #IdeaDusLakhKa हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा और सोशल मीडिया साईट पर डाली पोस्ट का लिंक www.nurpurkaajay.in वेबसाइट पर हमारे साथ सांझा करना होगा।

कोई युवा चाहे तो वह योजना वाली पोस्ट का लिंक 7066200023 नंबर पर भी व्हाट्सएप कर सकता है | महाजन ने बताया कि उन्होंने कई विशेषज्ञों का पैनल बनाया है जो बेहतरीन कारोबारी योजनाओं को चुनकर उन्हें अमलीजामा पहनाने में युवाओं की मदद भी करेंगे।

महाजन ने कहा कि नूरपुर के युवाओं में प्रतिभा और जागरूकता की कोई कमीं नहीं है और वह लगातार उनके साथ बातचीत भी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनके “बायोडाटा दो, नौकरी लो” अभियान के तहत 7000 से अधिक युवा पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं और जल्द ही इन सभी लोगों को उनके पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी देने की कवायद शुरू की जा रही है।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।