शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सुरिंद्र मिन्हास। फतेहपुर

श्री नरसिंह सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर के परिसर में लद्दाख की गलवन घाटी में वीरगति को प्राप्त भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर व श्रद्धासुमन अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जगदेव सिंह ने कहा कि चीन की सेना ने धोखे से 15 जून 2020 को गलवन की घाटी में भारतीय सेना के 20 जवानों को अपना निशाना बनाया। यह चीनी सेना की घटिया करतूत है। आज चीन की छवि एक गुंडा देश के रूप में सामने आ रही है। चीन से सभी पड़ोसी मुल्क परेशान और आतंकित हैं। भारतीय सैनिकों ने बड़ी बहादुरी और साहस के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया है।

आज पूरे देश में चीन के खिलाफ एक बड़ा व गहरा आक्रोश है। चीन की विस्तारवादी नीति उसे ले डूबेगी। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि चीन के विस्तारवादी आर्थिक नीति पर हम भारतीयों को कड़ा प्रहार करना चाहिए, ताकि चीन के आर्थिक तंत्र को छिन्न-भिन्न किया जा सके। आज देश की स्थिति मजबूत है और हम चीन को करारा जवाब देने में सक्षम हैं। भारत को न केवल सतर्क रहने की जरूरत है बल्कि सीमा पर अधिक चौकसी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि चीन फिर से इस प्रकार का दुस्साहस न कर पाए। सभी ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूज्य महन्त राम धन दास , कृष्ण दत्त, योगेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, बलकार सिंह, गोपाल कृष्ण, रजत कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार, जोगिन्दर सिंह, भावना, सुरेश कुमारी, सोनू, अर्चना देवी, इन्दू वाला, अनूप लता, आरती देवी शिवानी आदि मौजूद रहे।