बद्दी में एक्सिस बैंक में चोरी करने के प्रयास में एक युवक हुआ गिरफ्तार

A youth arrested for attempting to rob Axis Bank in Baddi
पुलिस आरोपी को आज करेगी नालागढ़ कोर्ट में पेश
उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी में कुछ दिन पहले साईं रोड पर एक्सिस बैंक को देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया था। हालांकि चोर चोरी करने में नाकाम रहे थे। जिसके बाद ब्रांच के हेड राहुल कुमार, एक्सिस बैंक साई रोड़ बद्दी की लिखित शिकायत पर पुलिस थाना बद्दी में मामला पंजीकृत किया गया था। जिसमें उन्होंने बताया था की 12 फरवरी 2023 की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी उपरोक्त बैंक शाखा बद्दी में लूट की कोशिश की गई। मामले में बद्दी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी विमल कुमार निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है जिसे नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने केंद्र मंत्री पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी, जंगल में मिली चावल की बोरियों पर की जांच की मांग

वहीं पर मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया की आरोपी बद्दी में हैट्रो कंपनी में काम करता है और उसने बीटेक कर रखी है। आरोपी ने बताया की उसने एक्सिस बैंक से लोन लिया था और वो पैसे आरोपी ने ऑनलाइन गेम खेल कर बर्बाद कर दिए। उसने बताया कि उसकी शादी होने वाली थी इसलिए उनके परिवार वाले पैसे मांग रहे थे। इसलिए आरोपी ने 12 फरवरी की रात को साईं रोड पर स्थित एक्सिस बैंक में चोरी करने का प्रयास किया था, जिसको लेकर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

संवाददाता: सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।