उज्ज्वल हिमाचल। गोहर
आधार कार्ड हर सरकारी काम के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है। बिना आधार कार्ड के आज किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते। सरकारी योजनाओं में किसी तरह का फ्रॉड न हो इसलिए सरकार समय समय पर आधार कार्ड अपडेट करवाती रहती है। अगर आधार कार्ड अपडेट न हो तो कोई भी व्यक्ति बिना आवेदन सरकारी योजना से बाहर हो जाता है। ऐसा ही मामला मंडी जिला के चैल चौक से सामने आया है। जहां एक छात्र ने स्कॉलरशिप के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट करवाया और आज सात महीने गुजर जाने के बाबजूद आधार कार्ड के साथ उस छात्र का मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो पाया है। जिसके चलते छात्र बिना आवेदन स्कॉलरशिप से वंचित हो गया। इस मामले में छात्र के पिता ने 4 अप्रैल 2024 को मुख्यमंत्री संकल्प सेवा में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके अनुसार उन्होंने कहा कि उन्होंने चैल चौक स्थिति आधार कार्ड सेंटर से आधार कार्ड अपडेट करवाया था और बाकायदा 100 रुपए फीस भी दी थी। लेकिन आज दिन तक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुआ। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि जब आधार कार्ड सेंटर संचालक से बात की तो उसने कहा कि आपको फिर से आधार कार्ड अपडेट करवाना पड़ेगा और फिर से 100 रूपये फीस देनी पड़ेगी।
इस मामले में शिकायतकर्ता कई बार मुख्यमंत्री संकल्प सेवा में अनुरोध कर चुका है कि उसके बेटे का आधार कार्ड अपडेट कर समस्या का समाधान किया जाए। लेकिन आज तक समस्या ज्यों को त्यों बनी हुई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि डीसी ऑफिस से सलाह दी गई कि नया मोबाइल नंबर लो और उसको आधार कार्ड के साथ अपडेट करो। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि एक मोबाइल नंबर आजकल कम से कम 200 रुपए का आता है। जिसको हर महीने रिचार्ज भी करवाना पड़ेगा। नया नंबर लेने से उनपर 2400 रुपए सालाना का आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब तक बनी रहेगी जब तक मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक रहेगा। इस मामले में छात्र के पिता सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और उनके बेटे का आधार कार्ड जल्द से जल्द अपडेट करवाया जाए ताकि उनका बेटा इस साल छात्रवृति के लिए आवेदन कर सके।
संवाददाताः संजीव कुमार