दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की बल्ले-बल्ले

Aam Aadmi Party's bat-bat in Delhi Municipal Corporation elections
दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की बल्ले-बल्ले

उज्जवल हिमाचल। दिल्ली

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि भाजपा ने 104 सीट व कांग्रेस ने 9 सीटों पर विजय हासिल की है।

तीन निर्दलीय भी निर्वाचित हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को दोपहर तीन बजे के बाद सभी 250 सीटों पर मतगणना संपन्न होने का ऐलान किया।

कुल सीट: 250/250

पार्टी जीत
AAP 134
भाजपा 104
कांग्रेस 9
अन्य 3

वहीं, मतगणना के नतीजों में आम आदमी पार्टी को सफलता मिलने के साथ ही पार्टी के स्थित दफ्तर पर जश्न शुरू हो गया। आप के दफ्तर पर जुटे कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने पार्टी के झंडे लहराए और ढोल-नंगाड़ों की थाप पर नृत्य शुरू कर दिया। इस दौरान मिठाई भी बांटी गई।

राज्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर तीन बजे के बाद एमसीडी की सभी 250 सीटों पर मतगणना के पूरे होने का ऐलान किया। चुनाव परिणाम के अनुसार एमसीडी के कुल 250 वार्ड में से आप ने 134, भाजपा ने 104 और कांग्रेस ने 9 वार्ड में जीत दर्ज की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर वार्ड से शकीला बेगम समेत तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे हैं।

संवाददाताः ब्यूरो दिल्ली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।