ऑडियो वायरल मामले में आप ने विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

AAP demands action against Deputy Speaker in audio viral case
हंसराज के खिलाफ कार्रवाई की जाए!

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष और चुराह विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. हंसराज के एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि हंसराज के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनसे जल्द से जल्द पद से इस्तीफा लिया जाए।

सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि ऑडियो में जिस तरह विधायक प्रिंसिपल से बात कर रहे हैं, वह भाजपा के चरित्र को दर्शाता है। यही नहीं, विधायक हंसराज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम पर भी प्रिंसिपल को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल में जाकर विद्यार्थी को थप्पड़ मारा था। उस समय भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन अब वह समय आ गया है जब उन पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रिंसिपल के सहयोग में खड़े हैं।

यह भी पढ़ेंः  जल शक्ति विभाग भाम्बला की लापरवाही से गंदा पानी पीने को मजबूर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में डॉ. हंसराज कथित रूप से अपने भतीजे की एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराने के लिए प्रिंसिपल से बात कर रहे हैं। एडमिशन के लिए प्रिंसिपल के इनकार के बाद डॉ. हंसराज ने उन्हें पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम से धमकाया और फिर अफगानिस्तान ट्रांसफर करने की भी बात कही।

ब्यूरो शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।