घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी ने फूंका चुनावी शंखनाद

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने जहां अपने 20 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है तो वहीं आप पार्टी ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से चुनावी शंखनाद फूंक दिया है। जी हां घुमारवीं से आप पार्टी उम्मीदवार राकेश चोपड़ा द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर व पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी मौजूद रहे।

वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि पंजाब में ओपीएस बहाली की घोषणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी सरकार बनने के 01 माह के भीतर ओपीएस बहाल करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ेंः दो सालों के बाद इस बार की दिवाली होगी बेहद खास!

इसके साथ ही सुरजीत ने भाजपा द्वारा रिवाज बदलने के दावे पर पलटवार करते हुए हिमाचल में किसी भी हाल में ना रिवाज बदलने और ना ही समाज का मन बदलने की बात कहते हुए आम आदमी पार्टी की 11 गारंटियों को समय पर पूरा करने की बात कही है।

वहीं आप नेता व पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने राज किया मगर स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में विकास नहीं कर पाए इसलिए अब तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी इस बार सरकार बनाएगी और स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये जायेंगे।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।