उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) सतपाल संधु ने आज एक बयान दिया कि नागनी पंचायत के गांव वाण में जिस प्रकार मोदी की अग्नि वीर योजना के तहत भर्ती हुए कार्तिक पुत्र कुलदीप सिंह की जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीदी हुई है।इस शहीदी की सारा देश घोर निंदा करता है। कुछ महीने पहले भर्ती हुए कार्तिक आयु 21 साल अपने माता-पिता का एक ही बेटा था जोकि जम्मू कश्मीर में देश की सेवा करता गत दिनों शहीद हो गया था हिमाचल प्रदेश के स्थानीय जनसमुदाय का मन उस समय काफी दुखी हुआ जब-जब उसका शव जम्मू से एक प्राइवेट एंबुलेंस में घर भेजा गया इतना ही नहीं इस शहीद को संस्कार के दौरान सलामी तक नहीं दी गई और ना ही शहीद का दर्जा दिया गया और ना ही अमर शहीद का कोई नारा लगाया गया, ना उस जवान को आर्थिक सहायता के तौर पर शहीद सम्मान राशि दी गई।
इसलिए क्षेत्र की जनता मोदी सरकार की इस अग्निवीर योजना से बहुत ही नाराज है। भविष्य में कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को इस अग्निवीर योजना में भर्ति नहीं करवाएगा। देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी इस घटिया अग्निवीर योजना को बंद करेगी और इस स्कीम के तहत शहीद हुए सभी जवानों को शहीद का दर्जा दिलवाएगी और सभी को एक-एक करोड़ की अमर शहीद सम्मान राशि भी देगी।