आरोही, लक्ष्य व केशव ने राष्ट्रीय स्तर पर किया रेनबो स्कूल का नाम रोशन

रेनबो के छात्रों का सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने सीबीएसई नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर स्कूल व अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। उक्त राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 मार्च तक कॉर्डियम स्कूल बेली मेला हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित हुई।

इसमें देशभर के 750 स्कूलों के लगभग 1700 युवा जिम्नास्टों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें रेनबो स्कूल के छात्रों ने विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के इन 12 शहरों को मिला 2023 का बड़ा तोहफा, पूरा साल नहीं लगेगा पावर कट

अंडर-14 लड़कियों की प्रतियोगिता में जिम्नास्ट आरोही ने “बेलेंसिंग बीम” में अपना ज़ौहर दिखाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया। साथ ही उसने एक प्रतियोगिता में शीर्ष के लिए भी क्वालीफाई किया। इसी स्कूल के छात्र केशव ने लड़कों की अंडर-19 में “फ्लोर एक्सरसाइज” व “वेलेंसिंग” दोनों में चौथा स्थान तथा फ्लोर बार में छठा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।

इन्हीं प्रतियोगिताओं के अंतर्गत अंडर-19 लड़कों की प्रतियोगिता में लक्ष्य ने “पॉमिल हॉर्स” के साथ-साथ “वोल्टिंग टेबल” में चौथा स्थान, पैरेलर वार में छठा स्थान प्राप्त कर सब को गौरवान्वित किया। टीम चैंपियनशिप में अंडर-17 लड़कों के वर्ग में लक्ष्य, पारिन शर्मा, अक्षित मसंद व अवनीश चौधरी ने अपने-अपने करतब दिखाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने सीबीएसई राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि हमारे स्कूल के इन जिम्नास्टों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रभुत्व जमाते हुए तीसरा, चौथा व छठा स्थान हासिल किया। उन्होंने कोच अजय राज को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह सब उनके कठिन परिश्रम का ही फल है।

संवाददाता : ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।