पूजा शांडिल्य। ऊना
जिला पुलिस ने हरोली के नकड़ोह और अंब के नकड़ोह में होम क्वारेंटाइन के दो मामलों में दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं इन्हीं में से एक नकड़ोह के आरोपी ने उसके घर निरीक्षण करने पहुंची आशा वर्कर के साथ गाली-गलौज तक कर डाला, जिसके चलते उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जिला में इस तरह का यह पहला मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएचसी अमलैहड़ में तैनात डॉ. विवेक शारदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नकड़ोह की आशा वर्कर पुष्पा देवी होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्ति निशांत कुमार पुत्र कुलतार सिंह को चैक करने गई थी।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1
निशांत कुमार होम क्वारेंटाइन का पालन नहीं कर रहा था। घर पहुंची आशा वर्कर पुष्पा देवी के साथ निशांत कुमार ने गाली गलौच और बदतमीजी कर डाली। इतना ही नहीं उसकी डयूटी में बाधा भी पहुंचाई। पुलिस ने डॉ. शारदा की शिकायत के आधार पर निशांत कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 504, 506, 353, 34, एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, हरोली उपमंडल के दुलैहड़ के वार्ड नंबर 1 निवासी पवन सोनी पुत्र जगन्नाथ और उसकी पत्नी निशा सोनी को होम क्वारेंटाइन के उल्लंघन के आरोप में सीआरपीसी की धारा 149 के तहत केस दर्ज किया गया था। नोटिस की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत मुकद्दमा कायम किया गया। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।