ABVP मंडी इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में किया गया धरना प्रदर्शन

ABVP मंडी इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में किया गया धरना प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। मंडी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मंडी इकाई ने शुक्रवार को महाविद्यालय में आ रही छात्र-छात्राओं को पेश आ रही विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विरोध प्रदर्शन के माध्यम से एवीबीपी ने कॉलेज पुस्तकालय को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की मांग की हैं। इसके साथ ही कॉलेज परिसर में हर कक्षा में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था, शरारती तत्वों में लगाम लगाने व कॉलेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की मांग की हैं।

यह भी पढ़ेंः होली की शाम को पेश आया सड़क हादसा डबल मर्डर में हुआ तबदील


एबीवीपी के इकाई सह मंत्री अमन ठाकुर ठाकुर ने कहा कि वल्लभ कॉलेज में कई शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही हैं। उन पदों को भरने की छात्रों ने मांग की हैं।

एवीबीपी ने साफ किया हैं कि अगर जल्द ही कॉलेज प्रशासन एवीबीपी की मांगों को पूरा नहीं करती हैं, तो फिर आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।