देहरी कालेज मे एबीवीपी का प्रांत स्तरीय सम्मान समारोह का अयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपूर

जिला कांगडा के वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरी इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कांगडा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव भारद्वाज और विशिष्ट अतिथि आदित्य तकियार राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं को प्रदेश व देश में प्रमुखता से उठाने वाला छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन से ही नेता उभरते हैं और एक अच्छा छात्र नेता छात्रों की समस्याओं को उनके हितों की लड़ाई लड़ता है।

विशिष्ट अतिथि आदित्य तकियार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम है, जिसे हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी से 23 जनवरी तक विद्यार्थी परिषद पूरे भारत वर्ष में युवा पखवाड़ा के रूप में मनाती है और विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यक्रम देश भर में आयोजित किए जाते हैं।

संवाददाताः विजय महाजन