मेधावियों को सम्मानित करेंगी अभाविप : भवानी ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। नूरपूर

भवानी ठाकुर ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित एवं सामाज हित की बात करती आई है। विद्यार्थी परिषद अनेकों ऐसे कार्य करती आई है जिससे की विद्यार्थी परिषद छात्रों के बीच स्थापित हुई है और विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनी है। विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करती है ।

इस वर्ष इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को नूरपुर जिला देहरी में किया जा रहा है। ओर इस कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश भर से छात्र आएंगे। भवानी ठाकुर ने यह कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन 12 जनवरी 2025 कोस्वामी विवेकानंद जी की जयंती व राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष पर वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालयए देहरी में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मेधावी छात्रों के साथ-साथ जिला नूरपुर के प्रथम द्वितीय तृतीय व टॉप 5 में आए बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Please share your thoughts...