डीएवी कॉलेज कांगड़ा के विद्यार्थियों के लिए पालमपुर में शैक्षणिक यात्रा का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के रसायन विभाग के विद्यार्थियों के लिए सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर में शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में रसायन विभाग के 40 विद्यार्थियों ने डॉ. राकेश राणा और डॉ. अनुपम शर्मा के निर्देशन में भाग लिया। इस अवसर पर आईएसबीटी पालमपुर के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. उपेंद्र शर्मा ने सरकार द्वारा निर्धारित जिज्ञासा-ए स्टूडेंट साइंटिस्ट कनेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत एक व्याख्यान प्रस्तुत किया।

जिसमें उन्होंने रिसर्च वर्क, इंस्ट्रुमेंटेशन (आईआर, एनएमआर, यूवी, जीसी, जीसीएमएस) इत्यादि विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों से सांझा की तथा विद्यार्थियों को शोध कार्यों के प्रति उत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने विशेष बातचीत में बताया कि इस तरह की गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों की शोध कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें