उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू
मणिकर्ण घाटी के तहत आने वाली जरी-मलाणा सड़क पर एक कार में अचानक आग लग गई। कार में हरियाणा के एकता नगर पंचवटी चौक निवासी अनुराग पत्नी के साथ कुल्लू घूमने के लिए पहुंचे थे। ये दोनों हादसे में बाल-बाल बच गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार दो कार में हरियाणा से पर्यटक कुल्लू घूमने पहुंचे थे। पर्यटकों का मंगलवार रात्रि ठहराव सम्मा रोपा में था, लेकिन सुबह कार में पर्यटक मलाणा के लिए निकले।
ब्रिज फोर से आगे सड़क खराब होने के कारण इन्हें पैदल मलाणा जाना था, लेकिन वे वापिस मुड़ गए। ब्रिज फोर के समीप अचानक कार में धुआं उठा। स्पार्क होने के बाद अचानक उसमें आग लग गई। आग की लपटें उठने के बाद पर्यटक दंपत्ति कार से बाहर निकला और अपनी जान बचाई। दमकल चौकी जरी के प्रभारी तुलसीराम ने कहा कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू