सोशल मीडिया पर देशद्रोही के खिलाफ पोस्ट डालने पर युवक गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक युवक को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने से जुड़ी है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी सुलेमान के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पांवटा के बद्रीपुर क्षेत्र में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले सुलेमान ने 27 मई को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में टूटे हुए जहाज के टुकड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और ’पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा, सुलेमान पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद, 27 मई को ही सुलेमान के खिलाफ देशद्रोह की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया था। मामला दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी सुलेमान भाग गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी।

Please share your thoughts...