पुलिस थाना बद्दी में दर्ज बाइक चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

चोरी हुई बाइक भी पुलिस ने की रिकवर

Accused arrested in case of bike theft registered in police station Baddi

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी पुलिस ने बाइक चोरी मामले में 24 घंटे में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी हुई बाइक को भी रिकवर कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 20-04-2023 को पुलिस थाना बद्दी में महिन्द्र सिहं पुत्र भाजनु राम निवासी गांव भवाई डा. भवाई तहसील संगराह जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह न्यु सन सीटी बसन्ती बाग बद्दी में किराए के कमरे में रहता है। व इसका मोटरसाईकिल HP 93-2129 मकान के बाहर से किसी अज्ञात युवक द्वारा चोरी कर लिया गया है।

जिस पर पुलिस थाना बद्दी में चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। छानबीन के दौरान बद्दी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यावाही करते हुए आरोपी राजवीर उर्फ राजू पुत्र जोगिन्दर निवासी गांव व डा. ईकबालपुरी, जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया गया है। व चोरी की गई मोटरसाईकिल (motorcycle) भी आरोपी से बराामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा के कांग्रेस नेता जगदीश चंद सिपहिया का निधन

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि बद्दी पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24 घंटे के भीतर बाइक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है व चोरी हुई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 24-04-2023 तक पुलिस रिमांड (police remand) हासिल किया गया है व आगामी तफतीश की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।