उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में हाल ही विभिन्न अपराधियों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिला पुलिस द्वारा इन चोरी की घटनाओं पर त्वरित और पेशेवर ढ़ग से कार्यवाही करते हुये इन विभिन्न चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों की सफलतापूर्वक गिरफ्तारी कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस द्वारा गहन जांच और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, चोरी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि 16.09.24 को संदवा में मोवाईल टावर से आरआरयू चोरी की घटना घटी थी। जिस पर पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 204/24 दिनांक 16.09.24 जेर धारा 303(2)बी एन एस दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल आरोपियों के काल विवरण एवं अन्य सबूतों के आधार पर इस अपराध में शामिल तीन आरोपितों शिव कुमार पुत्र प्रकाश चंद, प्रीतम पुत्र पवन कुमार व साहिल पुत्र आमिर सिंह की पहचान करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है और उनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया गया है।
एक अन्य और घटना 24.09.24 को फत्तु का बाग (गंगथ) में मोवाईल टावर से आरआरयू चोरी की घटना घटी थी। जिस पर पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 216/24 दिनांक 24.09.24 जेर धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य, काल विवरण और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी साहिल पुत्र आमिर सिंह की पहचान करके उसको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और चोरी का माल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है।
एक और घटना मे दिनांक 27.09.24 को पृथ्वीपुर (गंगथ) में मोवाईल टावर से 17 बैटरीया चोरी की घटना घटी थी। जिस पर पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 217/24 दिनांक 27.09.24 जेर धारा 305,331(4) भी एन एस दर्ज किया गया था। पुलिस की सटीक जांच और तत्परता से, आरोपी जितेन्द्र पुत्र सुभाष चंद को गरौली (छत्र) से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया गया है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती हैं कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस टीम की शिरकत नूरपूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान अपनी टीम के साथ कर रहे थे।
संवाददाताः विनय महाजन