होम क्वारंटीन उल्लंघन, बिना मास्क घूमने पर कार्रवाई

police fine

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर के तुनाही मोहल्ला में होम क्वारंटीन का उलंघन करने पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा लाकडाउन में ढील के दौरान बिना मास्क घूम रहे 6 लोगों के चालान भी काटे गए हैं। जानकारी के अनुसार थाना बीएसएल कालौनी के अंतर्गत में वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू पुत्र दुर्गादास गांव तुनाही मोहल्ला डाकघर बीबीएमबी कॉलोनी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी कई बार सवारियों व अपने बेटे को कोरोना ग्रस्त हॉटस्पॉट या रेड जोन में से लाया था। आरोपी सरकारी आदेशों के अनुसार होम क्वारंटीन में भेजा गया था।

लेकिन आरोपी ने अपने आप को होम क्वारंटीन करके बीबीएमबी कॉलौनी के एस-जीरो चौक में सब्जी की रेहड़ी लगाकर सब्जी बेच रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कालौनी टीम ने लाकडाउन व प्रशासन की शर्तों के मुताबिक अपने आप को होम क्वांरटीन की उल्लंघना करने पर मामला दर्ज किया गया है। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188,269 व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बिना मास्क घूमने पर भी 6 लोगों का चालान किया गया है।