आदर्श स्कूल तियारा के 17 छात्राें को वितरित किए मेरिट प्रमाण पत्र

उज्जवल हिमाचल। तियारा

आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा के 10वीं कक्षा के 17 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरिट प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मेरिट प्रमाणपत्र हासिल करने वाले बच्चे हंसिका, अदीति रनौत,कृतिका, अन्नया, आरूषि कौंडल, आर्यन सियाल, मयंक, नंदिनी, प्रयांशु कपूर, सुमित, शुभम, कार्तिक, कोमल, आयूष, अमन, पिंकू व अशित शामिल हैं।

बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य अंजना ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहतन और लगने से कोई भी विद्यार्थी इस तरह के मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं स्कूल के अध्यक्ष सुभाष ढलोरिया ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह वार्षिक परीक्षा में मेरिट में आ सकेंं।

ब्यूरो रिपोर्ट तियारा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें