- Advertisement -spot_img
7.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

नशेड़ियों ने डंडों से पीटा मंदिर का चौकीदार

Must read

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर में कोविड-19 को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा अपराध को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामले में सुंदरनगर में एक मंदिर के चौकीदार को नशेड़ियों के द्वारा डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। मामला नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के वार्ड खतरवाड़ी में सामने आया है। मामले में मारपीट के दौरान पीड़ित की बाजू, टांग और पीठ में गहरे घाव बन गए हैं।

वहीं क्षेत्र में एकाएक रात को शराब के नशे में धुत उक्त लोगों द्वारा समकल स्थित मंदिर से स्तब्ध है। मामले को लेकर जानकारी के देते हुए शिकायतकर्ता कृपा राम ने कहा कि वह जल शक्ति विभाग में बेलदार के पद पर सेवारत हैं और स्वेच्छा से स्थानीय मंदिर में रात को चौकीदार की सेवा करते हैं।

 

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

कृपाराम ने कहा कि वह रात को मंदिर की कुटिया में सोया हुआ था तो आरोपी शराब के नशे में धुत होकर आए और उसका दरवाजा खटखटा कर उससे पैसे और शराब की मांग की। इसके चलते शराब के नशे में धुत होकर आरोपियों ने उसकी मौके पर ही डंडों से पिटाई कर डाली।

गांव में लोगों को घटना का पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और कृपाराम को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई और पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस थाना बीएसएल प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा का कहना है कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: