अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों का निरीक्षण

निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया हेतु जांची व्यवस्थाएं

Additional District Magistrate inspected the strong room and counting centers
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों का निरीक्षण

कांगड़ा: अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी एवं आदर्श आचार संहिता के ज़िला नोडल अधिकारी रोहित राठौर ने आज देहराऔर जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथासंबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि देहरा तथा जसवां प्रागपुर में विधानसभा चुनाव हेतु चयनित स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला कांगड़ा में विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। रोहित राठौर ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों के उपमंडलाधिकारियों को निर्वाचन आयोगके दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया बेहतर तरीके से संपन्न हो सके, इस हेतु विधानसभा निर्वाचन के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श चुनाव संहिता से सम्बंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतों का त्वरित निवारण भी किया जाये, जिससे निष्पक्ष चुनावों का संचालन सुनिश्चित हो सके।

कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।