हिमाचल : प्रशासन व हिलदारी संस्था ने होटल व्यवसायियों के साथ की बैठक

तलविन्दर सिंह। बनीखेत

डलहौजी नगर पालिका एवं हिलदारी संस्था के प्रयासों से यूथ हॉस्टल डलहौजी में डिसेंट्रलाइज कंपोजिटिंग वर्कशॉप रखी गईl इस मौके पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि डलहौजी को साफ सुथरा और सुंदर हम सभी तभी बना सकते हैं जब हम सब मिलकर इस के बारे में सोचेंगे l उन्होंने कहा कि जो भी होटल सबसे सुंदर और साफ सुथरा होगा उसे प्रशासन की तरफ से ग्रीन होटल्स के नाम से सम्मानित किया जाएगा l हिलदारी संस्था के आयुष और वैभव ने होटल व्यवसायियों को किस तरह से कूड़े का उपयोग करना है इसके बारे में बताया l कि हमें स्वच्छ भारत मिशन में हमारा कूड़ा हमारी जिम्मेदारी के तहत किस तरह से डलहौजी शहर को साफ सुथरा रखना है इसके बारे में बखूबी जानकारी दी l

 

उन्होंने कहा कि डलहौजी में आज बड़े 30 होटल व्यवसायियों को बुलाया गया है और हर एक होटल में कचरे के लिए बैंगलोर मॉडल पीट करने के लिए बताया l उन्होंने कहा कि पीट जमीन के अंदर भी बनाए जा सकते हैं ताकि आने वाले पर्यटकों को उसकी गंध ना आए और जंगली जानवर भी इसका नुकसान ना पहुंचा सके l डलहौजी नगर पालिका की ई.ओ. राखी कौशल ने भी कहा कि हिलदारी संस्था नगरपालिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जो कार्य कर रही है और स्वच्छ भारत मिशन जो कि 2 अक्टूबर को मनाया जाता है यह हमें 2 अक्टूबर ही नहीं सारा साल की हमारी जिम्मेदारी बनती है l

हम अपने घरों के इर्द गिर्द गंदगी ना फैलाएं और हर जगह सफाई रखें उन्होंने सभी होटल व्यवसायियों का धन्यवाद किया कि वह इस कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने कहा की हर होटल में उनकी टीम पीट बनाने के लिए स्थान देखेगी जहां पीट बन सके इस मौके पर नगरपालिका के जेई संजीव शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष रानी शर्मा उपाध्यक्ष संजीव पठानिया वार्ड मेंबर अजय चौहान ,रीना, जरियाल ,बंदना देवी, रेणु वाला ,प्रतिमा ठाकुर ,ज्योति ,हरप्रीत सिंह, साहिल, पम्मा और हिलधारी की टीम होटल एसोसिएशन के मैनेजर और स्टाफ मेंबर व डलहौजी के कुछ अन्य लोग उपस्थित हुए l