- Advertisement -spot_img
7.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

पैदल पलायन करने वाले प्रवासी मजदूराें काे प्रशासन ने राेका

Must read

गगन सूद। धीरा

साहब हमसे गलती हो गया, यह कबूल नामा उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नौरा से प्रशासन एवं स्थानीय पंचायत को बिना सूचना दिए पलायन कर चुके सात प्रवासी मजदूरों ने किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत नौरा के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय के निर्माण में जुटे सात प्रवासी मजदूर गत 15 मई को सुबह 5:30 बजे पैदल ही अपने घर की और रवाना हो गए। इन सात मजदूरों में दो उत्तर प्रदेश जबकि पांच बिहार जा रहे थे।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttp://eepurl.com/g0Ryzj

पंचायत प्रधान नौरा विकास धीमान को जब इस बात का पता चला, तो उन्होंने धीरा प्रशासन को सूचित किया और प्रशासन के कार्रवाई के उपरांत इन्हें उपमंडल देहरा मैं पुलिस द्वारा रोक लिया गया। जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने वाहन के माध्यम से धीरा बुलाया। प्रशासन के सामने इन मजदूरों ने कहा कि उनसे गलती हो गई है। इन मजदूरों ने यह भी कहा कि उन्हें नौरा पंचायत में प्रशासन द्वारा पूरी सहायता प्रदान की जा रही थी, परंतु घर जाने की चाह में इन लोगों ने यह कदम उठाया था। एसडीएम धीरा विकास जमवाल इन लोगों को पूरी सहायता प्रशासन की ओर मुहैया करवाने की बात कही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: