उज्जवल हिमाचल। नुरपुर
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना इंदौरा के अन्तर्गत मुकाम मण्ड़ में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुऐ अवैध खनन में शामिल 1 जेसीबी व 3 ट्रैक्टर को अवैध खनन अधीनियम के अधीन जब्त किया गया है।
इस संम्बन्ध में थाना इंदौरा मे उपरोक्त वाहनों के चालक जसविंदर सिंह पुत्र सुखदेव व लतीफ हुसैन पुत्र बिल्ला खान, नासिर पुत्र जुम्मादीन व सुखजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह के खिलाफ थाना इंदौरा मे खनिज लवण के अधीन पंजीकृत करके आरोपियों को मौके पर गिरफतार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अवैध खनन माफिया के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
संवाददाताः विनय महाजन