महंगी फल-सब्जियां बेचने पर प्रशासन की कार्रवाई, रेट लिस्ट लगाने के निर्देश

विनय महाजन। नूरपुर

जसूर क्षेत्र में सब्जियों की  विभिन्न दुकानों में सब्जियों व फलों के दामों में भारी अंतर की शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी। जिसके चलते  नूरपुर प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज कस्बे की सब्जियों की दुकानों व सब्जी मंडी में दबिश दी गई । प्रशासन ने तफ्तीश में  पाया कि सब्जियों की अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग सब्जियों व फलों के दाम लिए जा रहे  थे। प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं से सब्जियों के बिल मांगने पर   उन्होंने कच्चे बिल प्रशासन को दिखाते हुए कहा कि सब्जी मंडी के आढ़ती उनको पक्का बिल नहीं देते। जिसके तुरंत बाद प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम सब्जी मंडी जसूर पहुंची।  प्रशासन ने पाया कि  आढ़तियों द्वारा सब्जी विक्रेताओं को दिए जा रहे बिलों में ना तो वेट  और ना ही मात्रा  दर्शाई गयी थी। एमसीएमसी  दिल्ली द्वारा निर्धारित दामों व सब्जी मंडी के आढ़तियों द्वारा लगाए गए दामों में भारी अंतर था ।एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिंदर ठाकुर ने सब्जी मंडी जसूर के प्रधान रविंद्र गुलेरिया को निर्देश देते हुए कहा कि सब्जी मंडी की सभी  दुकानों में एपीएमसी द्वारा निर्धारित  दाम  कल से डिस्प्ले किए जाएं तथा भविष्य में सब्जी विक्रेताओं को पक्के बिल दिए जाएं। गुलेरिया द्वारा प्रशासन को भरोसा दिलाते हुए कहा की आढ़ती एसोसिएशन सब्जी मंडी  जसूर द्वारा प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करेगी व   सहयोग करेगी इस मौके पर नायब तहसीलदार देशराज, खाद्य नियंत्रक अजय कौंडल के अलावा पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा।