अटल टनल में पिटाई मामला: अब पर्यटकों से नम्रता से पेश आएगी पुलिस

डीजीपी हिमाचल ने लिया कड़ा संज्ञान, तैनात कर्मियों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग मिलेगी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

अटल टनल रोहतांग में पुलिस, सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ) के स्टाफ के हाथों पर्यटक की पिटाई के मामले का राज्य पुलिस ने भी कड़ा संज्ञान लिया है। अब पुलिस पर्यटकों व लोगों के साथ नम्रता से पेश आएगी। इंडियन रिजर्व की थर्ड बटालियन (आईआरबी) के कमांडेंट टनल सुरक्षा में तैनात कर्मियों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग देंगे। इस संबंध में डीजीपी संजय कुंडू ने सोमवार को लाहुल स्पीति व कुल्लू के एसपी, सीओ थर्ड आईआरबी पंडोह को निर्देश भेजे हैं। डीआइजी सेंट्रल रेंज मंडी को जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है। वे इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे।

डीजीपी ने निर्देशों में कहा कि कुछ पर्यटक कानून की उल्लंघना कर रहे हैं। ये मोटर व्हीकल एक्ट, पुलिस एक्ट के प्रावधानों को नहीं मान रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को सख्ती से निपटना चाहिए, लेकिन उन्हें खुद भी सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए। बीते दिनों नववर्ष का जश्न मनाने आए एक पर्यटक की पुलिस ने निर्मम तरीके से पिटाई की थी। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो के संबंध में बताया जा रहा था कि उक्त पर्यटक ने नो ओवरटेकिंग जोन में वाहन को तेज गति से दौड़ाकर ओवरटेक करने कोशिश की थी। इस पर पुलिस की टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया व अटल टनल में मुर्गा बनाकर लात घूंसों से पिटाई कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई की लोग कड़ी आलोचना कर रहे थे। इस पर पुलिस डीजी ने संज्ञान लिया है।