स्नातक उपाधि के बाद विद्यार्थियों के सामने करियर संबंधी बड़ी भ्रामक स्थिति

उज्जवल हिमाचल । जयसिंहपुर

कंवर दुर्गा चंद् राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इस सत्र में कोविड-19 महामारी के चलते 10 मई 2021 को ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया । इस व्याख्यान का मुख्य विषय स्नातक के बाद उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर था । व्याख्यान का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रज्ञा मिश्रा के संबोधन से हुआ उन्होंने कहा कि स्नातक उपाधि के बाद विद्यार्थियों के सामने कैरियर संबंधी बड़ी ही भ्रामक स्थिति पैदा होती है । ऐसे में शिक्षकों के पथ प्रदर्शन से ही विद्यार्थी सही दिशा पकड़ते हैं और ऐसे पथ प्रदर्शन इस प्रकार की व्याख्या आयोजनों से ही संबभ होते हैं । इस कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए राजकीय महाविद्यालय भोरंज से प्रोफेसर पवन शर्मा विशेष वक्ता थे । इसके अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ  अर्पिता , डा शिक्षा , डॉ संजीव , प्रो सुमिक्षिल , प्रो ओंकार एवं डॉ धनदेव ने अपने विचार व्यक्त किए । व्याख्यानो में कला संकाय विज्ञान संकाय और वाणिज्य संकाय में स्नातक उपरांत उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्पित कायस्था ने गूगल मीट प्लेटफार्म पर किया जिसमें महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और  प्रशन पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान किया ।