चंबा में मिली करारी शिकस्त के बाद नगरपालिका चंबा ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ

चंबा में मिली करारी शिकस्त के बाद नगरपालिका चंबा ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ

उज्जवल हिमाचल। चंबा
विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद अब नगरपालिका चंबा भाजपा के सदस्य ने भी अपना दामन भाजपा से छुड़ाना शुरू कर दिया है।

भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था का अल्ख जगाते हुए महिला पार्षद का कहना है कि स्थानीय लोगों ने हम लोगों को इसलिए जिताकर नगरपालिका में भेजा था ताकि हम अपने क्षेत्र के उन सभी विकास के कामों को करवा सके, जिसकी मांग हमारे क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से करते चले आ रहे थे।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी देश में फैली नफरत को खत्म करके भाईचारा व प्यार को रहें हैं फैलाः राजेश रॉकी

पर इतने वर्षो तक का लंबा समय बीत जाने के बाद भी हमारे वार्ड के कोई काम नहीं हो सके। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने अपने थोड़े से अंतराल में बड़े से बड़े काम को अमलीजामा पहनाना शुरू किया है, उन्ही सब की देखते हुए हमने भी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है ताकि जल्द से जल्द लोगों के कामों को करवाया जा सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।