बेटे की मौत के बाद सामाजिक संस्था ने आगे आकर की परिवार की मदद

After the death of the son, the social organization came forward and helped the family
बेटे की मौत के बाद सामाजिक संस्था ने आगे आकर की परिवार की मदद

ज्वालामुखी : पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने खुंडिया तहसील के अंतर्गत छिलगा पंचायत में एक जरूरतमंद परिवार को ₹10 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई। इस परिवार के मुखिया वृद्ध 80 वर्षीय चंदू लाल के इकलौते कमाने वाले बेटे ज्ञान चंद की पिछले माह अकस्मात मृत्यु हो गयी थी, जिस वजह से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया था। ज्ञान चंद की पत्नी मीना कुमारी और उनके 2 छोटे बच्चों का भविष्य धूमिल नजर आ रहा था।

ऐसे में खुंडिया की समाजसेवी संस्था पब्बू माता सेवा सदन ने आगे आकर इनको आज 10₹ हजार का चेक इनके घर जाकर भेंट किया। संस्था सदस्य विक्रमजीत सिंह ने बताया कि संस्था हर महीने मीना कुमारी को राशन और 1 हज़ार रुपये तब तक देगी जब तक मीना कुमारी को विधवा पेंशन नहीं लग जाती।

ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों में नए शिक्षकों के लिए अब करना होगा ओर इंतजार

उन्होंने बताया यह परिवार न तो बीपीएल श्रेणी में आता है, और न ही आज तक इन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद सरकार और प्रशासन से मिली है। संस्था के सदस्य विक्रम सिंह, शमशेर सिंह, रॉकी राणा, संजीव कुमार, बॉबी कुमार और सतीश डोगरा ने हर समाजसेवी संस्था से इस जरूरतमंद परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद की अपील की है।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।