मन्नत पूरी होने पर आगरा से 750 किलोमीटर पैदल चलकर ज्वाला मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु

पंकज शर्मा l ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज आगरा से आए हुए 2 श्रद्धालु पैदल यात्रा कर कर 14 दिनों में ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे और ज्वालामुखी का विधिवत पूजा अर्चना की और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया l
आगरा से हुए श्रद्धालु अविनाश सिंह ने बताया l कि उन्होंने ज्वाला मां से मन्नत मांगी थी की मेरा भाई बहुत बीमार था जिसको डॉक्टर ने मना कर दिया था l
 मैंने ज्वाला मां से प्रार्थना की कि मेरा भाई बिल्कुल ठीक-ठाक हो जाएगा तो मैं आगरा से ज्वालामुखी मंदिर पैदल यात्रा करूंगा और ज्वाला मां की इतनी कृपा हुई थी मेरा भाई बिल्कुल ठीक-ठाक है और मैंने  लगभग 750 किलोमीटर पैदल चलकर ज्वाला मां के दरबार में पहुंचा l और ज्वाला मां के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया आगरा से ज्वालामुखी पहुंचने के लिए मुझे 14 दिन लगे ।
उन्होंने कहा की यदि मेरा भाई बिल्कुल ठीक हो जाएगा तो वो आगरा से गुड़गांव कालकाजी ज्वालामुखी और माता वैष्णो देवी चार देवियों की पैदल यात्रा करेगें । अब वो माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे हैं। ज्वालामुखी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइनों में लगकर मां ज्वाला के दर्शन करते हैं और माता रानी सब की मनोकामना को पूरी करती है