पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के बाद अब जेओए आईटी का पेपर लीक, 4 लाख में बेचा पेपर

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के बाद अब जेओए आईटी का पेपर लीक हो गया है। जेओए का यह पेपर रविवार को होना था, लेकिन उससे पहले ही यह पेपर लीक हो गया। विजिलैंस ने कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिस में दबिश देते हुए एक महिला कर्मचारी को अढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत के साथ दबोचा है।

आरोप है कि उक्त महिला कर्मचारी 4 लाख रुपए में यह पेपर बेच रही थी। इस दौरान विजिलैंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में एक आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि उसने भी पिछले वर्ष पेपर खरीदकर परीक्षा पास की थी। रिश्वत के साथ पकड़ी गई महिला कर्मचारी आयोग में बड़े पद पर कार्यरत बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः  अडानी ग्रुप और भाजपा नेताओं की आपसी मिली भगत के चलते आज ट्रक ऑपरेटर्स सड़कों पर!

यह महिला कर्मचारी आंसर शीट को जांचने के मामले को लेकर भी पिछले काफी समय से चर्चा में थी। विजिलैंस की टीम ने आरोपी महिला कर्मचारी के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी स्थित क्वार्टर में पहुंचकर भी छानबीन की है। एएसपी विजिलैंस रेनु शर्मा ने संपर्क करने पर बताया कि विजिलैंस की कार्रवाई जारी है, जांच पूरी होते ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।