आम किसानों तक पहुंचें कृषि अधिकारीः इंद्र दत्त लखनपाल

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर वैज्ञानिक ढंग से खेती करें किसान

Agriculture Officer to reach common farmers: Indra Dutt Lakhanpal

उज्जवल हिमाचल। बड़सर

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आम किसानों तक पहुंचकर उन्हें वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करें। बुधवार को ग्राम पंचायत भकरेड़ी में कृषि विभाग की ओर से आयोजित एक शिविर की अध्यक्षता करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरदराज गांवों के किसानों को अक्सर सरकार की कई योजनाओं की जानकारी नहीं होती है और वे कई बार स्थानीय जलवायु एवं परिस्थितियों के अनुसार सही ढंग से खेती भी नहीं करते हैं। इससे वे अपने खेतों से अच्छी पैदावार नहीं ले पाते हैं।

इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि अगर कृषि विभाग के अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में जाकर किसानों का मार्गदर्शन करें तो इससे किसानों की तकदीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी पंचायत स्तर पर किसान संगोष्ठियां एवं जागरुकता शिविर आयोजित करें। इंद्र दत्त लखनपाल ने किसानों से भी आग्रह किया कि वे कृषि और बागवानी विभाग के फील्ड अधिकारियों से नियमित रूप से संपर्क करें तथा उनकी सलाह के अनुसार वैज्ञानिक ढंग से खेती करें और सरकारी योजनाओं का भी भरपूर लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें: शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 10 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर शिव महापुराण की कथा का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने क्षेत्र के कई किसानों को फसल बीमा योजना के दस्तावेज प्रदान किए। उन्होंने किसानों को भिंडी, फ्रांसबीन, पालक, धनिया और अन्य बीज भी वितरित किए। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा, विषय वाद विशेषज्ञ हेमराज वर्मा, विभाग के अन्य अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी तथा स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो बड़सर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।