ज्ञान ज्योती शिक्षा कॉलेज में एड्स के ऊपर निकाली गई जागरूकता रैली

AIDS awareness rally organized at Gyan Jyoti Education College
एडस के सम्बन्ध में जानकारी ही बचाव है

रजौलः आज ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्याालय रजोल में विश्व एडस दिवस जो कि दिसम्बर को मनाया जाता है, के सम्बन्ध में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। यह नुक्कड़ नाटक महाविद्यालय के साथ-साथ बनोई चौक व रजोल चौक में भी प्रस्तुत किया गया।

जागरूकता रैली महाविद्यालय से लेकर बनोई चौक तक निकाली गई। रैली से पहले महाविद्यालय में भी एडस का चिन्ह बनाया गया। छात्रों ने पोस्टरों व स्लोगनों के माध्यम से लोगाें को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने बड़े ही अच्छे ढंग सेे एडस के ऊपर जानकारी दी। नाटक में विस्तार से बताया गया कि एडस एक जानलेवा बिमारी है।

नाटक के माध्यम से बताया गया कि एडस के फैलने के क्या कारण हैं जैसे कि असुरक्षित यौन सम्बन्ध से, एक ही सुई का इस्तेमाल करने से, असुरक्षित रक्त के चढ़ाने से, साथ ही नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि एडस कैसे नहीं फैलता है। जैसे कि हाथ मिलाने से, साथ में खाना खाने से, साथ खेलने से, गले लगने से एडस नहीं फैलता।

यह भी पढ़ेंः सर्विस वोटरों को डाक मतपत्र न मिलने पर कांग्रेस ने दी चुनाव आयोग को शिकायत

एडस के सम्बन्ध में जितनी ज्यादा जानकारी लोगों को होगी लोग उतना ही अपने आपको इससे बचा सकते हैं। नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया कि माता पिता भी बच्चों को इससे सम्बन्धित जानकारी दे सकते है ताकि वह भी इस बिमारी से बच सके।

एडस के सम्बन्ध में जानकारी ही बचाव है। एडस के रोगियों से किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। सरकार की तरफ से भी एडस के मरीजों के लिए फ्री दवाईयां व फ्री इलाज दिया जाता है। इसकी जानकारी नाटक के माध्यम से दी गई। इस जागरूकता रैली में महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेन्द्र चौधरी, प्राचार्या विजेयता चौधरी व कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजुद रहा।

संवाददाताः ब्यूरो रजोल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।