अजय महाजन ने नूरपुर में भव्य पैदल मार्च के साथ किया चुनाव प्रचार सम्पूर्ण

Ajay Mahajan completes election campaign with grand march in Nurpur

नूरपुरः चुनाव प्रचार के आखरी दिन हजारों समर्थकों के उमड़े हुजूम के साथ पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन ने अपना चुनाव प्रचार संपूर्ण किया। चौगान से शुरू हुआ पैदल मार्च निआजपुर बस स्टैंड तक किया गया जिसके दौरान अजय महाजन ने नूरपुर शहर में सभी से मुलाकात की और उनके हक में वोट डालने की अपील की।

अजय महाजन ने पैदल मार्च के दौरान कहा कि नूरपुर की जनता का प्यार और आशीर्वाद सर्वाेप्परी है और इस आशीर्वाद के वह हमेशा ऋणी रहेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में आए अनेकों ओपिनियन पोल और सर्वे नूरपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस की जीत दर्ज की जा चुकी हैं जिसका श्रेय भी अजय महाजन ने नूरपुर की जनता के प्यार, विश्वास और समर्थन को दिया।

कांग्रेस पार्टी अपने मैनिफेस्टो में 680 करोड़ रूपए का स्टार्ट-अप फंड रखने का वायदा पहले ही कर चुकी है जिसके तहत प्रदेश के युवाओं को नए कारोबार खोलने के लिए रकम दी जाएगी। बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अजय महाजन पहले ही ‘आइडिया 10 लाख का‘ अभियान चला चुके हैं जिसके तहत बेहतरीन कारोबार के आइडिया देने वाले युवाओं को हम 10 लाख रुपए दे भी चुके हैं।

इसी तर्ज़ पर कांग्रेस सरकार बनने के बाद युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए 680 करोड़ रुपए भी दिए जाएंगे। इसके साथ महाजन के चुनावी प्रचार में पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में OPS मेंहदी एवं लोक नृत्य खूब सराहा गया अथवा हर घर लक्ष्मी के तहत प्रति माह 1500 की राशि के लिए महिलाओं का भी भरपूर समर्थन देखने मिला।

यह भी पढ़ेंः नॉक आउट की बाधा को पार नहीं कर पाई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में खत्म हुआ सफर

अजय महाजन द्वारा फोर लेन प्रभावितों के लिए भी लगातार आवाज़ उठाई गई है जबकि भाजपा सरकार की चुप्पी प्रभावितों के लिए कभी नहीं टूटी। अजय महाजन ने कहा के उनका प्रण है कि फोरलेन प्रभावितों को उनका पूरा मुआवजा उनके हक के तौर पे मिले।

बीते दिनों में भव्य कांग्रेस रैली के दौरान अजय महाजन ने पॉन्ग डैम के कारण विस्थापित परिवारों के लिए राजस्थान सरकार के आगे परिवारों को निर्धारित मुआवजा प्रदान करने की आवाज उठाई थी।

इसके अलावा अजय महाजन ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा परिवार नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की सेवा में पिछले 55 सालों से लगा है और वह भी नूरपुर की जनता की सेवा के लिए डट कर खड़े रहेंगे। अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद हिमाचल प्रदेश और खासतौर पर हमारे नूरपुर के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो नूरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।