उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
आज अचीवर्स हुब स्कूल मे बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। जमा एक के बच्चों ने जमा दो के बच्चों को बहुत धूमधाम से विदाई देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें मॉडलिंग, नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसमें अक्षित चौहान मिस्टर फेयरवेल और स्मृति राणा-मिस फेयरवेल चुनी गई। दोपहर के भोजन के साथ सादगीपूर्ण विदाई समारोह मनाया गया।
यह भी पढ़ेंः डीसी ने जेईई और नीट के आकांक्षी विद्यार्थियों को दिए टिप्स
इस अवसर पर निर्देशिका कृष्णा अवस्थी ने बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हुए शुभकामनाएं दी और प्रधानाचार्या कुमारी ज्योत्स्ना ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।