डॉ. चिराग गुप्ता को अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा यूथ विंग के उप प्रधान की सौंपी कमान

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

डॉ. चिराग गुप्ता को जालन्धर में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा-यूथ विंग का उप प्रधान नियुक्त किया गया। हिमाचल प्रदेश की नूरपुर महाजन सभा को एक और सम्मान मिला यह गौरवमय वात है। उल्लेखनीय है कि अपने समर्पित व्यक्तित्व से युवाओं में ऊर्जा का संचार करते हुए महाजन बिरादरी में आपसी सहयोग व तालमेल बैठाने में अपना अमूल्य योगदान देने में सफल होंगे। इस अवसर पर डाक्टर चिराग गुप्ता को नूरपूर वासीयों ने इस पद के लिए मुबारकबाद दी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...