उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
आखिरकार जिला मंडी सहित सुंदरनगर के लिए वीरवार देर रात एक बड़ी राहत की खबर आई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते बुधवार को सलापड़ में तैनात 47 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के इक्ट्ठा किए गए कोविड-19 सेंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि कांगड़ा जिला में एक पुलिसकर्मी और डाक्टर भी कोरोना की चपेट में आने के बाद सलापड़ एंट्री प्वाइंट पर 24 घंटे डयूटी दे रहे राजस्व विभाग के कर्मचारियों, शिक्षकों और पुलिसकर्मियों के एतिहातन तौर पर 47 सेंपल लिए गए थे। उन्होंने कहा कि इन सेंपलों की रिपोर्ट देर रात लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।