26 को संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे सभी अधिकारी-कर्मचारी

All officers-employees will read the Preamble of the Constitution on 26

हमीरपुरः संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर 26 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) पढ़ी जाएगी। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर 26 नवंबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती पेपर लीक केस में एक ओर आरोपी ने कोर्ट में आकर किया सरेंडर

इसी कड़ी में जिला हमीरपुर के सभी सरकारी एवं अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों, संस्थानों एवं कार्यस्थलों पर भी 26 नवंबर को सुबह 11 बजे भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। उपायुक्त ने जिला में सभी सरकारी एवं अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यालयों एवं कार्यस्थलों में 26 नवंबर को सुबह 11 बजे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाएं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।