हिमाचल : अस्पताल प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ सर्वकल्याणकारी संस्था ने खोला मोर्चा

रवि ठाकुर। हमीरपुर

 

सर्वकल्याणकारी संस्था हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल अस्पताल हमीरपुर प्रशासन की लचर व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोल दिया है। सर्वकल्याणकारी संस्था का कहना है कि इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि अस्पताल में पिछले एक वर्ष से सीटी स्कैन मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीनें खराब पड़ी हैं। जिसकी अस्पताल प्रशासन को कोई चिंता ही नहीं है। आखिर क्या कारण हैं कि एक वर्ष से सीटी स्कैन मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक नहीं करवाया जा रहा। अगर ये मशीनें ठीक नहीं हो सकती, तो इन्हें बदला क्यों नहीं जा रहा। किसे फायदा पहुंचाने के लिए ये किया जा रहा है। जिला प्रशासन को मरीजों को कोई चिंता नहीं है।


अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। अस्पताल में जिला भर के लोग दूर-दूर से ईलाज करवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन लोगों को दिन भर लाइनों में खड़े रहना पड़ रहा है, जिससे कई लोग बिना ईलाज करवाए ही घर वापस लौट रहे हैं, जोकि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। हमीरपुर मेडिकल अस्पताल रैफरल एजेंसी बन कर रह गई है।

छोटी सी छोटी सर्जरी व छोटी सी छोटी डिलीवरी के लिए भी मरीजों को टांडा व आईजीएमसी शिमला भेजा जा रहा है। यहां तक कि अस्पताल में सीनियर सिटीजन व तीमारदारों के साथ यहां का तैनात स्टाफ दुव्र्यवहार कर रहा है, जिसकी प्रशासन को कोई कानोंकान खबर नहीं है। सर्वकल्याणकारी संस्था अपनी मांगों को लेकर कालेज प्राचार्य को एक ज्ञापन भी देने जा रहे हैं। संस्था ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि लोगों की जनहित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, नहीं तो सर्वकल्याणकारी संस्था आंदोलन को जनआंदोलन बनाएगी और ये आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधर नहीं जाती।