उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के ऊपर लगाए आरोप सरासर गलत है। ऋषभ पांडव ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा साफ झूठ बोल रहे हैं। ऋषभ पांडव का कहना है कि सुधीर शर्मा दिल्ली विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद अपने घर आ गए थे।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1.
सुधीर शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू से पहले ही अपने घर आ गए थे। ऋषभ पांडव ने कहा कि वो खुद सुधीर शर्मा से दो से तीन बार जनता कर्फ्यू से पहले उनके घर मिल चुके हैं। इस तरह सांसद द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ऋषभ पांडव ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा को ऐसी भाषा व ऐसा झूठ शोभा नहीं देता।